
SA vs ZIM: ब्रयान बेनेट हुए पहले टेस्ट से बाहर! जिम्बाब्वे क्रिकेट ने दी जानकारी
जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही है टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को रविवार (29 जून) को हेलमेट पर चोट लगने के बाद हल्की चोट के कारण बुलावायो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के शेष बचे खेल से बाहर कर दिया गया है। शेष मैच के लिए प्रिंस मास्वारे को बेनेट की जगह पर शामिल किया गया है।
कैसे लगी चोट?
बता दें कि जिम्बाब्वे की पारी के छठे ओवर में क्वेना मफाका की बाउंसर बेनेट के हेलमेट पर लगी थी। जहां पर उन्होंने पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद चूक गई। उस समय वह 25 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि फिजियो द्वारा चोट परीक्षण के बाद ऐसा लग रहा था कि वह खेल जारी रख सकते हैं। पर ऐसा नहीं हो पाया और अगले ओवर में कोडी यूसुफ की तीन गेंदों का सामना करने के बाद बेनेट ने मैदान छोड़ने का फैसला किया और बाद में जिम्बाब्वे क्रिकेट की ओर से जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया कि यह हल्की चोट थी।
ये था प्रेस नोट
"जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को हल्की चोट लगने के बाद बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में आगे कोई भूमिका नहीं निभानी पड़ेगी।" "मस्तिष्क क्षति प्रोटोकॉल के अनुसार, वह मैच में आगे कोई भूमिका नहीं निभाएंगे। प्रिंस मास्वारे को उनकी जगह पर शामिल किया गया है, जो टेस्ट क्रिकेट में अपना 10वां मैच खेलेंगे।"