Breaking News:
Rupali Ganguly

Anupama का गुस्सा पाकिस्तान के दोस्त तुर्किए पर फूटा !

Lucknow Desk : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर तो हो गया है लेकिन इस दौरान एक बड़ी बात जो सामने आई वो है तुर्की का भारत के खिलाफ खुलकर पाकिस्तान का साथ देना। पाकिस्तान इसी देश के दम पर उछल रहा था। तुर्की ने भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को हथियार पहुंचाए थे जो भारतीय सेना की ताकत के सामने फिसड्डी साबित हुए। पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए तुर्की के ड्रोन का ही इस्तेमाल किया था। ऐसे में अब भारत में तुर्की का विरोध शुरू हो गया है। पाकिस्तान की हरकतों पर अब एक्टर्स भड़कते दिख रहे हैं। भारत के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले तुर्किए पर टीवी की ‘अनुपमा’ Rupali Ganguly का गुस्सा फूटा है । इस दौरान उन्होंने भारतीय एक्टर्स और लोगों से खास अपील की है।

दरअसल पाकिस्तान की गलत हरकतों को बढ़ावा देने के पीछे चीन के साथ ही तुर्किए का भी पूरा-पूरा हाथ है। बीते कई दिनों से तुर्किए को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। हर साल बड़ी संख्या में लोग भारत से तुर्किए घूमने जाते हैं, जिससे वहां की ट्रैवल इंडस्ट्री को तगड़ा फायदा होता है। पाकिस्तान को सपोर्ट करने पर तुर्किए के खिलाफ अनुपमा ने कहा कि- तुरंत कैंसिल कर दो। जब से तुर्की ने पाकिस्तान के प्रति अपना समर्थन दिखाया, तब से ही भारतीय नागरिकों ने इसे ट्रेवल लिस्ट से हटा दिया है। ये एक तरह का बॉयकॉट है, ताकि पाकिस्तान का समर्थन करने वालों की अक्ल ठिकाने आए। ये वही तुर्की है जिसने एक समय में भारत को अपना सच्चा दोस्त बताया था। फरवरी 2023 में भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने कहा था, ''दोस्त तुर्किए और हिंदी में एक कॉमन शब्द है। हमारे यहां तुर्किए में एक कहावत है कि जो जरूरत के समय मदद करे, वही सच्चा दोस्त होता है। 

हाल ही में रुपाली गांगुली ने X पर एक ट्वीट किया। वो लिखती हैं- प्लीज क्या हम तुर्किए की अपनी बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं। यह मेरी सभी भारतीय सेलेब्स, इन्फ्लुएंसर्स और ट्रैवलर्स से रिक्वेस्ट है। भारतीय होने के नाते यह हम कर सकते हैं। उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी काफी सपोर्ट किया है। लोगों ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि- हम नहीं जाएंगे, पर एक्टर्स को कौन रोकेगा? वहीं, कंपोजर विशाल मिश्रा भी कहते दिखे कि वो तुर्की, अजरबैजान और अब चीन नहीं जाएंगे। 

इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की AFS Adampur वाली तस्वीरों को री-शेयर किया था। साथ ही लिखा था कि-जले पर नमक छिड़कना. दरअसल पाकिस्तान को तुर्किए लंबे वक्त से सपोर्ट कर रहा है।  वो पाकिस्तान को हथियार देता है, ऐसे में एक्ट्रेस चाहती हैं कि भारतीय लोग पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले तुर्किए में ट्रैवल न करे. इससे पहले भी रुपाली गांगुली ने पहलगाम हमले पर दुख जताया था। साथ ही भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट करती दिखी थीं। 


Comment As:

Comment (0)