
CM Yogi का बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज
Lucknow Desk: आज, 5 सितबंर शिक्षक दिवस है। शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी और ऐतिहासिक घोषणा की है। अब प्रदेश के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वित्तपोषित विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं, इस योजना का लाभ शिक्षा मित्र, अनुदेशक और स्कूलों में कार्यरत रसोइयों को भी मिलेगा। इस फैसले का लाभ प्रदेश के करीब 9 लाख परिवारों को मिलेगा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, यह सुविधा शिक्षकों और उनके परिजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है और इसे जल्द लागू किया जाएगा।
आज शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में CM Yogi ने परिषदीय स्कूलों के 66 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही CM Yogi ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए टैबलेट, विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए प्रधानाचार्यों को टैबलेट और प्रमाण पत्र वितरित किए।