Breaking News:
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर को मिली “ ISIS KASHMIR ” से जान से मारने की धमकी , तुरंत कार्यवाही की मांग की .... 

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को आतंकी संगठन “ISIS KASHMIR” से जान से मारने की धमकी मिली है और जैसे ही गंभीर को धमकी भरे ईमेल आये उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क कर के इस घटना की शिकायत दर्ज की और कड़ी कार्यवाही की अपील की। सूत्रों से यह पता चलता है कि  22 अप्रैल को गंभीर को दो धमकी भरे ईमेल आते हैं ,एक ईमेल दोपहर के समय और एक शाम के समय आता है और दोनों में ही “I KILL YOU” का सन्देश लिखा था।  

बता दें कि , गंभीर ने कानून प्रवर्तन आधिकारियों से उन्होंने अपने परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा का अनुरोध किया है। दिल्ली पुलिस खतरे को मद्दे नज़र रखते हुए इस मामले की जांच करेगी वहीँ गौतम और उनके परिवार जनो की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाएगी। 

धमकी भरे ई-मेल कब आये ? 

खबर के मुताबिक गौतम गंभीर को 22 अप्रैल को धमकी भरे ईमेल आते हैं जहाँ उनको दो ईमेल आते हैं , एक दोपहर के समय आया तो वहीँ दूसरा मेल शाम के समय आया,जिसमे ‘I KILL YOU’ का सन्देश होता है । वैसे तो यह पहली बार ऐसा नहीं है जब गंभीर को ऐसा ईमेल मिला हो , इससे पहले भी नवंबर 2021 में जब गंभीर भाजपा में सांसद के रूप में काम कर रहे थे तब भी उन्हें इस तरह के धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। 

पहलगाम हमले की निंदा 

याद दिला दें कि आज से 3 दिन पहले कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ जिससे भारतीयों में बहुत गुस्सा है जहाँ ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधू तथा दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर , सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय खेल जगत ने पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की।  
गंभीर ने हमले की निंदा करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था - ‘ मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थनाएं।   ज़िम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत स्ट्राइक करेगा ! ’

क्रिकेटर्स के पहलगाम हमले पर रिएक्शन 

गंभीर सहित कई अन्य दिग्गज क्रिकेटर्स ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। इसमें सचिन तेंदुलकर और विराटकोहली समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं।


Comment As:

Comment (0)