
NZ vs ZIM: त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ आज खाता खोलने उतरेगी जिम्बाब्वे
स्पोर्टस डेस्क लखनऊ: साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैण्ड और जिम्बाव्बे के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करने वाली मेजबान जिम्बाब्वे के सामने आज न्यूजीलैण्ड की एक और मजूबत चुनौती होगी। जहां पर जिम्बाब्वे जीत दर्ज करके श्रंखला में अपना खाता खोलना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैण्ड की टीम इस मुकाबले को जीतकर लगातार दो जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। बता दें कि पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को साउथ अफ्रीका से हार झेलनी पड़ी थी। तो वहीं न्यूजीलैण्ड ने उसी अफ्रीकी टीम को हराया था।
न्यूजीलैण्ड के सीनियर खिलाड़ियों के पास फॉर्म में आने का मौका
न्यूजीलैण्ड की टीम आज जब जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसके अनुभवी खिलाड़ियों के पास फॉर्म में आने शानदार मौका होगा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में डेवॉन कॉनवे, जेम्स नीशम और टिम सायफर्ट कुछ खास नहीं कर पाए थे। जिसमें टिम सायफर्ट 22 रन, डेवॉन कॉनवे 9 रन और नीशम तो खाता भी नहीं खोल पाए थे।
जिम्बाब्वे को फिर होंगी रजा और बर्ल से उम्मीदें
पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले कप्तान सिकंदर रजा और रयान बर्ल से एक बार फिर से टीम को उम्मीदें होंगी। इसके साथ ही टीम को ऊपरी क्रम में ब्रयान बेनेट और वेस्ले माधवेरे जैसे बल्लेबाजों से भी अच्छी शुरुवात की अपेक्षा होगी। जिससे रजा और बर्ल पर दबाव ना आए।