Breaking News:
Asia Cup 2023

IND vs Pak Match: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान एशिया कप में एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार है। दोनों टीमें 2 सितंबर को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। क्रिकेट फैंस की नजर भारत और पाकिस्तान के होने वाले महामुकाबले पर है। पल्लेकेले स्टेडियम की पिच पर एक दिन पहले ही बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया। जिसे श्रीलंका की टीम ने अपने नाम किया। भारत और पाकिस्तान दोनों की कोशिश इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की होगी।

भारत का होगा पहला मुकाबला

एशिया कप 2023 में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने जा रहा है। वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलेगा। बता दे कि भारत और पाकिस्तान दोनों एशिया कप 2023 में नेपाल के साथ ग्रुप ए का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा एशिया कप 2023 में भारत के कप्तान हैं। बाबर आजम पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं। दोनों टीमों को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन बेहतर

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी। दरअसल, भारत ने एशिया कप से पहले खेली है। इस पहले दो मैच जीतकर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली थी। तीसरा टी-20 मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। पाकिस्तान ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की।

टॉस होगा कितना अहम

संभावना है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की तुलना में अधिक मैच जीते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और बाबर आजम दोनों की कोशिश टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने की होगी।

भारत का पलड़ा भारी

पिछले दस वनडे मैचों की बात करें तो भारत ने सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान की टीम तीन मैच को जीतने में सफल रही है। इस लिहाज से पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है। लेकिन पाकिस्तान ने नेपाल को पहले मैच में एकतरफा अंदाज में हराया है, ऐसे में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।


Comment As:

Comment (0)