
Karun Nair News: किसने करुण नायर को 300 के बाद किया था बाहर?
करुण नायर क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा नाम जिसे शायद हर क्रिकेट फैन जानता होगा जिसने अपने टेस्ट डेब्यू के बाद महज तीसरे ही मैच में 304 रनों कि नाबाद पारी खेलकर दुनिया को अपना और अपने टैलेंट का इंट्रोडक्शन दे दिया था। पर फिर ऐसा क्या हुआ कि एक ऐसा स्कोर बनाने वाला प्लेयर जिसे पीढ़ीयां तक याद करती हैं। उसे सब चंद सालों में ही भुलने लगे और आज से दो साल पहले तो टाइम ऐसा आया कि उस खिलाड़ी कि स्टेट टीम कर्नाटक ने ही उसे टीम से बाहर कर दिया था। तो इन सभी सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आएं है कि क्यों करुण नायर को पहले टीम इण्डिया से ड्रॉप किया गया और किसने किया और फिर कैसे उन्हें उनकी स्टेट टीम ने भी खराब समय में बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब कैसे ये सितारा दोबारा के एक बार टीम इण्डिया की जर्सी में चमकने को तैयार है।
कैसा रहा शुरुवती करियर ?
तो दरअसल के कहानी शुरु होती है 2013-14 में करुण नायर द्वारा किए गए कर्नाटक से फर्स्ट क्लास डेब्यू से जहां पर इनकी टीम कर्नाटक चैंपियन बनती है और उसमें नायर का बहुत बड़ा योगदान होता है। जहां पर करुण नायर अपने आखिरी लीग गेम में शतक लगाने से शुरुवात करते हैं और लगातार तीन शतक जड़ देते हैं जिसमें दो नॉकआउट मैचों में आते हैं। पर इसके बाद 2014-15 उनके लिए एक बेहद मामूली साल साबित हो रहा होता है लेकिन यहां पर भी करुण एक बार फिर से अपनी ब्रिलिंयस दिखाते हुए फाइनल में तिहरा शतक जड़ देते हैं और अपनी टीम को लगतार दूसरी बार चैंपियन बना देते हैं। इसी बीच 2014 और 2016 में उनके दो शानदार आईपीएल सीजन भी आते हैं जहां पर 2014 में करुण नायर सिर्फ 11 मैचों में 33 से ज्यादा कि औसत से 330 रन जड़ देते हैं तो वहीं 2016 में 14 मैचों में 357 रन उनके नाम होते हैं और इन्हीं सब चीजों के चलते उनका करियर परवान चढ़ने लगता है।
2016 में पहनी इण्डिया जर्सी ?
2016 IPL के बाद उन्हें जून में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका मिलता है। जहां पर 2 मैचों में वो 46 रन बनाते हैं। पर इसके बाद साल के आखिर में आता है वो पल जिसका शायद बहुत बेसब्री से करुण नायर ने इंतजार किया होगा। जी हां करुण नायर का टेस्ट डेब्यू इंग्लैण्ड के खिलाफ 26 नवंबर 2016 को होता है और इसी सीरीज में अपने तीसरे ही मैच में करुण नायर ट्रिपल सेंचूरी जड़ देते हैं और ये कारनामा करने वाले वो इंण्डिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाते हैं इससे पहले भारत के लिए 300 सिर्फ टीम इण्डिया के फॉर्मर विस्फोटक बल्लेबाज विरेन्दर सहवाग ने बनाया था। जिन्होंने ये कारनामा दो बार किया था जहां पर पाकिस्तान के खिलाफ 309 और दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ उन्होनें 319 रन जड़े थे। पर इसके बाद करुण से पहले कोई नहीं कर पाया था। तो ऐसे में फैंस को लगा कि शायद टीम इण्डिया को विरेन्दर सहवाग के बाद नया टेस्ट स्टार मिल गया है। पर ऐसा नहीं होता है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत कि सरजमी पर खेली गई इंण्डिया vs ऑस्ट्रेलिया सीरीज उनकी आखिरी श्रंखला साबित होती है।
पर अब सवाल उठता कि आखिर क्यों ? तिहरा शतक लगना के बावजूद इतनी जल्दी ऐसा फैसला क्यों लिया सिलेक्टर्स और टीम मैनेंजमेंट ने ?
क्यों टीम से बाहर हुए करुण नायर?
देखिए उस 300 के बाद करुण नायर ने जो 4 पारियां खेलीं उनमें उन्होंने महज 76 रन बनाए जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 26 था। तो कई लोग इसे भी एक बड़ा कारण मानते हैं पर क्या जो बैटर सिर्फ 2 मैच पहले तिहरा शतक लगाकर आ रहा हो उसे सिर्फ 4 खराब पारियों के चलते बाहर करना सही फैसला था ? तो वहीं दूसरा कारण ये माना जाता है कि अजिंक्या रहाणे टीम में वापस आ चुके थे जो उस पोजिशन पर खेलने के लिए पहली च्वाइस थे जो कि ठीक वैलिड प्वांइट माना जा सकता है कि एक अनुभवी खिलाड़ी वापस आ रहा था तो करुण को बाहर बैठना पड़ेगा। पर उसके बावजूद भी वो 15-16 मैंबर स्कॉवड में हो सकते थे ना ? तो उन्हें क्यों नहीं रखा गया ये अपने आप में बड़े सवाल खड़े करता है। पर इन सवालों पर से थोड़ा सा पर्दा उठाने कि कोशिश हम कर रहे हैं और इसी के चलते आपको जो बताने जा रहे हैं वो शायद इससे पहले बहुत ही कम लोगों ने आपको बताया होगा। जी हां और वो ये है कि उस बीच करुण के साथ टीम इण्डिया में शायद कुछ तो हुआ था क्योंकि कई मीडिया रिपोर्टस ने तब ये बताया था कि मैनेजमेंट करुण नायर को बाहर करने के पीछे का फैसला नेट प्रेक्टिस में उनकी तकनीक को बता रही है. कहा जा रहा था कि मैनेजमेंट को उनकी बल्लेबाजी में विश्वास नहीं आ रहा है। इसी के चलते उन्हें ड्रॉप किया गया है हालांकि ये जरूर है कि इस पर कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया था।
दोबारा फिर हुआ था ऐसा!
ये सिर्फ पहली बार नहीं हुआ है इसके बाद 2021 में इंग्लैण्ड दौरे पर भी ऐसा ही होता है जहां पर अभिमन्यू इश्वरन टीम इंण्डिया के बैकअप ओपनर होते हैं लेकिन जब रोहित शर्मा चोटिल हो जाते हैं तो ओपनिंग करने का मौका उन्हें नहीं केएल राहुल को मिल जाता है जिनको एक मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में ले जाया गया था।
पिछले साल तोड़ दिए सभी ऱिकॉर्ड!
खैर दोबारा करुण नायर पर आएं तो इसके बाद 2017-18 का साल फॉर्म के लिहाज घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर से उनके लिए अच्छा साबित होता है। जहां पर वो रणजी ट्रॉफी के 7 मैचों कि 11 पारियों में 68 कि शानदार औसत से 612 रम जड़ देते हैं। वहीं दुलीप ट्रॉफी में भी उसी साल 1 मैच कि 2 पारियों में 157 रन बना 157 जड़ दिए थे। पर इसक बाद उनका खराब दौर शुरु होने लगता है जहां पर वो कर्नाटक की कप्तानी तो जरूर कर रहे होते हैं पर प्रदर्शन सिर्फ ठीक-ठाक सा होता है। अब उनका नाम हाइस्ट रन गेटर वाली लिस्ट में नहीं रहा था। हालांकि उनका परदर्शन खराब नहीं था उस समय तक भी पर ऐसा नहीं कि दूनिया एकबार फिर से उनके नाम कि चर्चा करे और इसी तरह कोविड के बाद अगले 2 साल वो एकदम से खो से जाते हैं। कर्नाटक भी उन्हें टीम से ड्रॉप कर देती है। और इसी टाइम 2022 में उनका ये ट्वीट आता हैं जहां पर वो लिखते हैं कि डियर क्रिकेट गिव मी वन मोर चांस और इसके बाद से जैसे वो काया पलटनी शुरु हो जाती है 2023 में वो विदर्भ का रुख करते हैं वहां जाकर स्टेट टीम के कप्तान बनते हैं। जिसके बाद दुनिया को दोबारा बताते हैं कैन है करुण नायर जी हां उनके पिछले साल के आंकड़े पर नजर डालों तो पिछले साल कि विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैचों कि 8 पारियों में 779 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाते हैं। जहां पर उनका एवरेज 389.50 का रहता है जी हां पर अब सोचने वाली बात है ऐसा एवरेज कैसे तो बता दें कि वो आउट ही नहीं होते सिर्फ पारियों को छोड़ दे तो नॉटआउट ही रहते हैं पुरे टूर्नामेंट में और बता दें कि ये आंकड़े सफेद गेंद से हैं। वहीं 2024-25 के रणजी ट्रॉफी सीजन यानि लाल बॉल कि बात करें तो 9 मैचों कि 16 पारियों में 63 रन जड़ देते हैं। जहां पर उनका एवरेज 53.94 का होता है। जिसमें अगेन फाइनल में उनका जबरदस्त प्रदर्शन रहता है जिसमें पहली पारी में रन पर रनआउट हो जाते हैं तो दूसरी पारी में 135 रन जड़ देते हैं। इसी बीच आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें बेस प्राइज में अपने साथ जोड़ लेती है और वहां पर भी मौका मिलते ही पहली ही पारी में आते ही 89 रनों कि ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपना कमबैक दुनिया को दिखा देते हैं कि आखिर वो क्या कर सकते हैं। पर कहानी यहीं नहीं खत्म होती है जी हां करुण नायर ने इंग्लैण्ड के खिलाफ डेब्यू किया था और कमबैक भी वहीं से कर रहे हैं। जहां प 18 मैंबर स्कॉवड में उनका नाम है। साथ ही उससे पहले इंग्लैण्ड के खिलाफ ही इण्डिया ए के लिए खेलते हुए कमबैम मैच में 204 रन बनाकर दोहरा शतक जड़ दिया है।