
PBKS vs CSK
PBKS vs CSK: युजवेन्द्र चहल ने अपने नाम किए बड़े रिकॉर्ड, 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से एक कदम दूर
कल चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने आसानी से इस सीजन की फिसड्डी टीम सबित हो रही चेन्नई को 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हरा दिया। जिसके बाद पंजाब जहां 13 प्वांइट के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। तो वहीं चेन्नई अब पूरी तरह से टुर्नामेंट बाहर हो चुकी है। मुकाबले की बात करें तो चेन्नई की टीम एक समय महज 17.4 ओवर में 172/5 रन बनाकर अच्छी स्थति में थी। जहां पर शिवम दूबे और कप्तान एम एस धोनी क्रीज पर मौजूद थे। वहां से ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से 14 गेंदों पर कम से कम 28 रन बनाकर 200 का आंकड़ा छू लेगी। पर इसके बाद 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए युजवेन्द्र चहल के कुछ और ही इरादे थे। उन्होनों इसी ओवर में 4 विकेट लेकर चेन्नई का स्कोर 186 रन पर 9 विकेट कर दिया। जिसके बाद आखिरी ओवर फेंकने आए अर्शदीप सिंह ने दूसरी ही गेंद पर शिवम दूबे को आउट कर सीएसके को ऑल आउट कर दिया।
कैसा रहा ओवर?
चहल के उस 19वें ओवर की बात करें तो पहली गेंद उन्होंने एम एस धोनी को वाइड फेंकी इसके बाद दूसरी गेंद पर एम एस धोनी ने उन्हें एक छक्का जड़ दिया। तीसरी गेंद पर तुरंत वापसी करते हुए चहल ने धोनी को नेहाल वढेरा के हाथों बाउंड्री पर कैच करा दिया। अगली गेंद पर हुड्डा ने गेंद को 2 रनों के लिए खेल दिया। इसके बाद चहल ने अपनी क्लास दिखाते हुए आखिरी तीन गेंदो पर 3 विकेट ले लेते हुए हैट्रिक अपने नाम कर ली। जहां पर चहल ने चौथी गेंद पर हुड्डा और पांचवी गेंद अंशुल कंबोज और हैट्रिक गेंद पर नूर अहमद को आउट करके यह कारनामा कर दिया।
तीन बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
चहल ने चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक लेते ही तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह आइपीएल में दो हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसके पहले युवराज सिंह के नाम दो हैट्रिक थी। इसके अलावा चहल सबसे ज्यादा बार 4 या फिर उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले तक 8 बार के साथ चहल, सुनील नरीन के साथ संयुक्त रूप पहले स्थान पर थे। पर अब वह 9 बार यह कारनाम करके सबसे आगे निकल गए हैं। इसके साथ ही एक ओवर में भी सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले तक अमित मिश्रा, आंद्रे रसल और खुद चहल ने एक-एक बार ये कारनामा किया हुआ था। पर चहल दो बार के साथ सबसे ऊपर पहुंच गए हैं।
12 साल पुराने रिकॉर्ड से एक कदम पीछे
चहल के नाम आईपीएल में अब दो हैट्रिक हो गई हैं। जहां पर सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने के मामले में मामले में अब वह सिर्फ अमित मिश्रा से पीछे हैं। जिनके नाम आईपीएल इतिहास में 3 हैट्रिक हैं। जो कि उन्होंने 2008, 11, और 2013 में अपने नाम कि थी। उसके बाद से आज तक कोई इस रिकॉर्ड को नहीं छू पाया है। पर अब चहल से पास मौका है कि एक और हैट्रिक लेकर अमित मिश्रा की बराबरी कर सकते हैं।