Breaking News:
WhatsApp Image 2025-05-21 at 4

RR vs CSK

RR vs CSK: वैभव सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर, वायरल हो गया वीडियो

कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई बनाम राजस्थान के बीच खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने आसानी से धोनी की चेन्नई को महज 17.1 ओवर में 6 विकेट से हरा दिया और चेन्नई को इस सीजन की सबसे फिसड्डी टीम बना दिया। बता दें कि मुकबाले से पहले चेन्नई की टीम 10वें पायदान पर जबकि राजस्थान 9वें स्थान पर थी। पर अगर चेन्नई की टीम मुकाबले को जीत जाती को 9वें पायदान पर आ जाती और राजस्थान को आखिरी में खिसकना पड़ जाता पर पूरे सीजन की तरह धोनी की टीम ये करने में नाकाम रही और बुरी तरह से मुकाबले को हार गई। पर इस मैच असली जो बड़ी स्टोरी होती है वो मैच के बाद शुरु होती है।

वैभव ने छुए धोनी के पैर

अपने डेब्यू के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने वैसे तो इस मुकाबले में भी 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 57 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। पर इस बार उनकी पारी से ज्यादा उनके मैच के बाद दिखाए गए संस्कार के ज्यादा चर्चे हैं। जी हां बता दें कि मैच खत्म होने बाद वैभव एम एस धोनी के पास गए और उनके पैर छुए। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी द्वारा एमएस धोनी के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां पर वैभव धोनी के पैर छूते हैं और धोनी उन्हे देखकर कर मुस्कुरा देते हैं। जिसके बाद कई यूजर्स ने वैभव सूर्यवंशी के इस रवैये की तारीफ कीवहीं कमेंट्री कर रहे सबा करीम ने तो यहां तक कहा कि यह वैभव का संस्कार दिखाता है। इस दौरान यूजर्स ने कई मजेदार फनी मीम्स भी शेयर किए। एक यूजर ने एक यूजर ने लिखा कि धोनी कह रह होंगे, जिय हो बिहार के लाला वहीं एक यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि जिस तरह से वैभव ने धोनी के पैर छुए उससे उनके संस्कार उम्र से बड़े दिखते है। इसी तरह से लगातर फैंस इस वीडियो पर लाइक कॉमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं साथ ही खूब शेयर भी कर रहे हैं।


Comment As:

Comment (0)