Breaking News:
WhatsApp Image 2025-05-19 at 5

Playoffs Scenario

Playoffs Scenario: एक जगह तीन में लड़ाई! DC, MI, LSG किसकी होगी विदाई?

आईपीएल 2025 एक बार दोबारा शुरु होने के साथ ही अब अपने आखिरी दौर में भी पहुंच गया है। जहां पर प्लेऑप की रेस में मौजूद टीमों को एक जीत उन्हें टॉप 4 की क्वलीफिकेशन के और करीब करीब ले जा सकती है। तो वहीं एक हार बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है। जी हां इस समय कुछ वैसा ही गणित बन चुका है। जहां पर ऊपर की तीन टीमें जिनमें 18 प्वाइंट्स के साथ सबसे ऊपर गुजरात है तो वहीं उसके बाद 17-17 अंको के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और पंजाब किंग्स दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। तो वहीं राजस्थान, हैदराबाद, चेन्नई और केकेआर पहले ही इस टुर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। पर इसके बाद बात करें क्वालीफिकेशन कि तो अब एक स्पॉट के लिए तीन टीमों में लड़ाई छिड़ चुकी है। जहां पर अभी मुंबई चौथे स्थान पर मौजूद है इसके आलवा दिल्ली पांचवे पर जबकि लखनऊ की टीम सातवें स्थान पर है। तो अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि उस चौथे स्पॉट पर कौन सी टीम पहुंच सकती है। तो सबसे पहले तो आपको अपने दिमाग पर ज्यादा जोर डालने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको सब कुछ बताने के लिए हाजिर हैं कि कैसा गणित होने वाला है किस सेनैरियो में कैन सी टीम पहुंच सकती है।

क्या है मुंबई का समीकरण ?

तो सबसे पहले आगर बात करें फिलहाल नंबर 4 पर मौजूद मुंबई कि तो तीनों ही टीमों में सबसे आसान राह मुंबई के लिए ही है। जीं हां मुंबई के दो मैच शेष हैं और अभी वो 14 प्वाइंटस पर हैं जिसका मतलब अगले दो मुकाबले जीतकर वो आसानी से 18 अंको के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं। क्योंकि बाकि की जो दो टीमें हैं उनमें दिल्ली मैक्सिमम 17 तो लखनऊ 16 अंको तक पहुंच सकती है। हालांकि इस बीच बीच दिल्ली और मुंबई को आपस में एक मुकाबला खेलना जिस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा कि आगे क्या होगा। खैर यो तो हुई 18 अंको की बात पर अगर मंबई अगले मुकाबले में दिल्ली को हरा दे और अगला मुकबला हार भी जाए फिर भी मुंबई इस रेस में शायद जीत जाएगी क्योंकि उस केस में मुंबई के 16 अंक हो जाएंगे और दिल्ली 15 अंको तक ही सीमित रह जाएगी। तो वहीं बची लखनऊ तो उसे अपने सभी तीन मैच जीतने होंगे वो भी बड़े मार्जिन से तब लखनऊ पहंचेगी जो अभी बड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।

दिल्ली की राह है आसान ?

तो अब बात करें दिल्ली कि तो उनके लिए भी मुंबई के खिलाफ होने वाला उनका मैच बहुत महत्वपूर्ण है। जहां पर अगर वो हारे तो सफर खत्म पर अगर दिल्ली की टीम उस मुकाबले को जीतने में कामयाब होती है तो ऐसे में उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेस सबसे ज्यादा बढ़ जाएंगे। जी हां और वो कैसे  ? आइए जानते हैं तो दिल्ली की टीम अगर मुंबई को हरा देती है तो उसके 15 अंक हो जाएंगे ऐसे में अगर वो अपना अगला मुकाबला जीत ले तो 17 अंको के साथ सीधे प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी पर अगर मुंबई को हराने के बाद वो अगला मैच हार भी जाती है। तो टीम ये उम्मीद कर सकती है कि मुंबई पंजाब से अपना आखिरी मैच भी हार जाए तो ऐसे में मुंबई सिर्फ 14 प्वाइंट तक सीमित रह जाएगी। जबकि दिल्ली के 15 अंक होंगे हालांकि दिल्ली को ये भी मनाना होगा कि लखनऊ अपने तीन मैचों में से कम से कम एक मैच हार जाए। नहीं तो लखनऊ 16 अंको तक पहुंच जाएगी उस सिच्वेशन में दिल्ली को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।

 आसान नहीं होगी लखनऊ की राह !

तो वहीं अब आखिर में बात करें लखनऊ कि तो इनकी राह सबसे मुश्किल नजर आ रही है क्योंकि इन्हें अपने तो तीन के तीन मुकबाले जीतने हैं साथ ही ये भी प्रार्थना करनी है भगवान से कि दिल्ली और मुंबई अपने दोनों मैच ना जीतें जिससे कि लखनऊ अपने बचे हुए तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना सकती है।

गुजरात ने दिल्ली को हराया

तो वहीं अंत में आपको बताते चलें कि गुजरात टाइटंस ने कल दिल्ली को हाराकर एक बड़े मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की और  इस जीत का फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम को भी हुआ है। आरसीबी और पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है गुजरात के 12 मैचों के बाद अब 9 जीत हो गई हैं और 18 अंकों के साथ वह टॉस पर है. दूसरी ओर आरसीबी इस सीजन में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. पंजाब किंग्स के भी 17 अंक हैं. यानी अब इन टीमों के बीच टॉप-2 में खत्म करने की लड़ाई है.


Comment As:

Comment (0)