Breaking News:
premanand ji maharaj

Premanand Maharaj : संत प्रेमानंद महाराज को मिली धमकी, भक्तों में आक्रोश

Lucknow Desk : इन दिनों संत प्रेमानंद महाराज काफी सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों संत प्रेमानंद महाराज ने विवादित बयान दे दिया था। जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही हैं। दरअसल, हाल ही में प्रेमानंद महाराज की एक वीडियो की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब की गई। इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने युवाओं को सलाह दी थी कि वो मनमाने और गलत आचरण से बचें। उन्होंने कहा था कि आजकल समाज में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का चलन बढ़ गया है। ये युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है। इसी वीडियो को लेकर युवक ने संत को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी है। इस युवक का नाम शत्रुघ्न सिंह है। संत प्रेमानंद महाराज को दी गई जान से मारने की धमकी के बाद सतना और रीवा जिलों में श्रद्धालुओं का गुस्सा फूट पड़ा। रीवा और सतना के श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया। धमकी मिलने का बाद लोगों में खूब आक्रोश देखने को मिल रहा हैं।

प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा था?

फिलहाल पुलिस का कहना हैं कि उन्हे अभी कोई आधकारिक शिकायत नहीं मिली हैं। जैसे ही शिकायत आएगी तुरंत कारवाई की जाएगी। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष ने न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम किसी भी अपराधी की गोली को अपनी छाती पर खाने को तैयार हैं। फलाहारी बाबा ने कहा कि यहां पर तो अत्याचार करने पर कंस जैसे राजा का भी वध हो गया। यह ब्रजभूमि है। कोई भी अपराधी उनको छू नहीं सकता है। 

युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाए। महंत रामदास महाराज जी ने कहा कि गाय, कन्या, साधु की रक्षा बहुत जरूरी है। जो भी प्रेमानंद महाराज के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करता है, उसको संत समाज नहीं छोड़ेगा। फिलहाल पुलिस का कहना है कि उसके पास कोई आधिकारिक शिकायत नहीं आई है, लेकिन जैसे ही शिकायत आएगी, कार्रवाई की जाएगी। सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता ने कहा कि मामले की निगरानी की जा रही है। कानून के तहत जो भी जरूरी होगा पुलिस वो करेगी।


Comment As:

Comment (0)