Breaking News:
Lucknow

Lucknow : फ्लैट में मिलीं तीन लाशें, जहर खाकर दे दी जान।

Lucknow Desk : सोमवार सुबह यूपी के लखनऊ में अचनाक हड़कप मच गया। जब एक कपड़ा व्यापारी के घर में तीन लोगों की लाशें मिली। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में पति-पत्नी समेत नाबालिग बेटी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी, पत्नी सुचिता रस्तोगी और उनकी 16 साल की बेटी ख्याति रस्तोगी ने रविवार की रात जहर खाकर सुसाइड कर लिया। घर से मिले सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और भारी लोन का जिक्र किया गया है। तीनों एक फ्लैट में रहते थे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ अफसरों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है। अब सुसाइड नोट से तीनों की मौत का राज पता चलेगा। घटना लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के नक्खास स्थित अशरफाबाद इलाके में हुई। यहां स्थित एक फ्लैट से तीनों की लाश मिली हैं। जानकारी के मुताबिक शोभित की कपड़े की दुकान राजाजीपुरम में थी और वह एक बड़े व्यापारी थे। हालांकि, आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव ने उन्हें इस हद तक मजबूर कर दिया कि उन्होंने परिवार सहित यह खौफनाक कदम उठा लिया।अब एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या करने की इस घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस को घटनास्थल पर किसी तरह की हिंसा के कोई सबूत नहीं मिले। जिस कमरे में मृतकों के शव थे। उसमें से एक खाली जहर की शीशी मिली. इसके बाद ही आत्महत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Comment As:

Comment (0)