
Lara Dutta ने शेयर की फैमिली संग खूबसूरत तस्वीरें
Lucknow Desk: अभिनेत्री Lara Dutta ने कई फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने करीबियों, दोस्तों और परिवार के साथ खूबसूरत समय बिताए हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स Lara Dutta ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह पति महेश भूपति और बेटी सायरा के साथ नजर आ रही हैं।
लारा दत्ता ने जो तस्वीर शेयर की है। उसमें Lara Dutta और पति महेश एक-दूसरे को प्यार से देख रहे हैं। इसके बाद दूसरी तस्वीर में वह बेटी साइरा और पति के साथ किसी सुंदर जगह पर पोज देती नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह एक हॉल में सोफे पर पोज दे रही हैं। कैफे में कॉफी का आनंद लेते हुए भी नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए Lara Dutta ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जुलाई का महीना मेरे लिए बेहद खास है, कई प्यारे लोगों से मुलाकात की, दोस्तों और परिवार के साथ खूबसूरत समय बिताया।
इस फिल्म में नजर आएंगी Lara Dutta
अगर बात करें Lara Dutta के फिल्मों की तो Lara Dutta जल्द ही फिल्म 'वेलकम' के तीसरे पार्ट 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिशा पटानी, रवीना टंडन, फरदीन खान समेत अन्य स्टार्स प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 26 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
'रामायण' में कैकेयी बनेंगी Lara Dutta!
वहीं, दूसरी तरफ एक्ट्रेस का नाम नितेश तिवारी की फिल्म 'Ramayana' को लेकर भी सामने आ रहा है। वह फिल्म में केकैई का किरदार निभाएंगी। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस बात की जानकारी नही दी हैं। इस फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर, मां सीता का किरदार साई पल्लवी और रावण का किरदार साउथ के एक्टर यश निभाएंगे।