
Google क्यों दे रहा है 8500 रुपए, क्या हैं राज !
Lucknow Desk : अगर आप Google Pixel 6a का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। गूगल आखिर क्यों 8500 रुपए दे रहा है? हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है। दरअसल, कंपनी ने Pixel 6a चलाने वाले यूजर्स से लगातार मिल रही ओवरहीटिंग और बैटरी परफॉर्मेंस से जुड़ी शिकायतों के बाद बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम को शुरू करने वाली है। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी या तो फ्री में बैटरी बदलकर देगी या फिर मुआवजे के रूप में आप लोगों को 100 डॉलर (लगभग 8500 रुपए) दिए जाएंगे।
क्या है पूरा मामला?
Pixel 6a यूजर्स काफी समय से फोन के ओवरहीटिंग, बैटरी ड्रेन और परफॉर्मेंस डिप की शिकायतें कर रहे थे। गूगल ने अब इन दिक्कतों को स्वीकारते हुए तकनीकी समाधान के तौर पर न सिर्फ नया अपडेट लाने की घोषणा की है, बल्कि यूजर्स को क्षतिपूर्ति देने का भी फैसला लिया है।
किन्हें मिलेगा मुआवजा या फ्री सर्विस?
जिनके पास Google Pixel 6a है, वे इसके लिए पात्र हैं. यूजर्स चाहें तो फोन की बैटरी फ्री में बदलवा सकते हैं (ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर) या फिर ₹8500 (100 डॉलर) कैश मुआवजा, या ₹12,800 (150 डॉलर) का Google Store क्रेडिट ले सकते हैं।
कैसे चेक करें आप एलिजिबल हैं या नहीं?
गूगल सपोर्ट पेज पर जाएं. IMEI नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी भरें। “Confirm Eligibility” बटन पर क्लिक करें। आप जान सकेंगे कि आप बैटरी रिप्लेसमेंट या मुआवजे के लिए योग्य हैं या नहीं। ध्यान दें जिन डिवाइसेज में लिक्विड या फिजिकल डैमेज है। वे इस सुविधा के लिए योग्य नहीं होंगे. स्क्रीन डैमेज के मामलों में अलग से सर्विस चार्ज लिया जाएगा।