
YouTube अब पैसे नहीं देगा, लोगो की बढ़ी टेशन !
Lucknow Desk : जैसे की आप जानते हैं। आज के समय में पैसे कामना कितना कठीन हो गया हैं। अब बड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं। तब कहीं जाकर पैसे आते है। आज के समय में अधिक्तार इंसान सोशल मीडिया पर निर्भर हो गया हैं। जिसको देखो वो youtube, facebook, instagram से पैसे कमा रहा हैं और भी कई प्लेटफर्म है जहां से लोग खूब पैसे कमा रहे हैं। लेकिन अब इन प्लेटफर्मो ने भी काफी शक्ति कर दी हैं। अब इनसे भी पैसे कामना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है। अगर आप YouTube पर सिर्फ कॉपी-पेस्ट या एक जैसे वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं, तो अब सावधान हो जाइए। YouTube 15 जुलाई 2025 से अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब ऐसे क्रिएटर्स पर शिकंजा कसा जाएगा जो बार-बार एक जैसे, बिना मेहनत के और एआई वीडियो अपलोड करते। YouTube चाहता है कि प्लेटफॉर्म पर असली, नया और दिलचस्प कंटेंट हों। इसी लिए YouTube Partner Programme (YPP) में अब रिपेटेटिव और मास-प्रोड्यूस्ड कंटेंट की जांच और कड़ी की जा रही है। यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम या 10 मिलियन Shorts व्यूज की जरूरत तो है ही, लेकिन अब इनके बाद भी असली कंटेंट ही तय करेगा कि पैसा मिलेगा या नहीं। YouTube का ये फैसला साफ संदेश देता है कि अगर आपको यूट्यूब से कमाई करनी है, तो मेहनत करनी होगी. कॉपी-पेस्ट, क्लिकबेट और बॉट जैसे वीडियो अब ज्यादा दिन नहीं चलेंगे। जानकारी के लिए बता दे कि इस बदलाव से हजारों क्रिएटर्स की कमाई पर असर पड़ सकता है। लेकिन वूयअर्स का यूट्यूब स्ट्रीम करने का एक्सपीरियंस बेहतर हो सकता है। इससे उन्हें एक जैसा बोरिंग कंटेंट देखना नहीं पड़ेगा।